IND vs NZ Test Match: न्यूजीलैंड की दूसरी पारी हुई समाप्त, भारत को मिला 359 रनों का लक्ष्य

KNEWS DESK, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी है। तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 255 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिससे भारत को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य मिला।

New Zealand last Test victory on Indian soil came 36 years ago in 1988 IND vs NZ 1st Bengaluru test | IND vs NZ: न्यूजीलैंड को भारत में 36 सालों से है

भारतीय टीम की पहली पारी महज 156 रनों पर सिमट गई। जिसमें न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के साथ न्यूजीलैंड को 103 रनों की बढ़त मिली। टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और उनकी टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में सबसे अधिक 86 रन टॉम लैथम ने बनाए। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा ने 3 और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए। सुंदर ने शुरुआती विकेट लेकर कीवी टीम पर दबाव बनाया। जिससे न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी क्रम टूट गया। वहीं तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पारी 198/5 से शुरू की। लेकिन जडेजा ने जल्दी विकेट चटकाते हुए टॉम ब्लंडेल (41) को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने मिचेल सेंटनर (4) को भी आउट किया। भारत को अब 359 रनों का लक्ष्य हासिल करना है। हालांकि पहली पारी में कमजोर प्रदर्शन ने भारत को इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी चुनौती दी है।

बता दें कि इससे पहले भारत को सीरीज के पहले टेस्ट में बेंगलुरु में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगानी होगी।

About Post Author