KNEWS DESK- भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुई टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच संवेदनशील माहौल में खेला जा रहा है। बीते सप्ताह अहमदाबाद में हुए दर्दनाक एअर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी विशेष रूप से काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। यह मानवीय और भावनात्मक पहल एकजुटता का प्रतीक बनी।
मैच की शुरुआत से पहले, जब राष्ट्रगान की औपचारिकताएं पूरी हो रही थीं, तब भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ियों ने काली पट्टी पहनकर हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही दोनों टीमों ने मैदान पर दो मिनट का मौन भी रखा, जिससे स्टेडियम में भावनात्मक माहौल बन गया।
बीसीसीआई और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने संयुक्त बयान में कहा, “यह श्रद्धांजलि उन निर्दोष लोगों को समर्पित है, जिन्होंने अहमदाबाद हादसे में अपनी जान गंवाई। खेल मानवता के प्रति सम्मान और सहानुभूति का भी माध्यम है।”
खेल की बात करें तो भारत ने अच्छी शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर डटे हुए हैं। पहले 10 ओवर के खेल में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 27 रन बना लिए हैं। दोनों बल्लेबाज़ संयम और सूझबूझ के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। यशस्वी जायसवाल आक्रामक शैली में कुछ आकर्षक स्ट्रोक्स लगा चुके हैं, जबकि केएल राहुल अपने पारंपरिक शांत अंदाज़ में पारी को संभाल रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह अहमदाबाद में एअर इंडिया का एक ड्रीमलाइनर विमान तकनीकी खराबी के चलते रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 271 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें कई ग्राउंड क्रू और स्थानीय निवासी भी शामिल थे। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया था। सरकार ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर बेड़े की व्यापक जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- सना मकबूल ने एयर इंडिया को दिया सपोर्ट, क्रैश के बाद ट्रैवल कर कहा – ‘हम आपके साथ हैं’