KNEWS DESK, भारत और बांग्लादेश के टेस्ट के पहले दिन जबरदस्त वापसी कर ली है। अश्विन के छठे शतक और जडेजा के 86 रनों की बदौलत भारत ने पहले दिन की अपनी पहली पारी को संभाला।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। जिसकी शुरूआत भारत के लिए ज्यादा अच्छी नहीं रही। भारत ने सुबह और लंच के बाद तीन-तीन विकेट गंवाए और चाय तक छह विकेट पर 176 रन बना लिए, जिसमें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धैर्य के साथ 56 रन बनाए। जिसके बाद अनुभवी ऑलराउंडर जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा मैदान पर उतरे। अश्विन ने 102 और जडेजा ने 86 रन बनाते हुए सातवें विकेट के लिए 195 रनों की नाबाद साझेदारी की। इस पार्टनरशिप ने पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन लड़खड़ाती भारतीय टीम को संभाल लिया। इससे पहले भारता का स्कोर चार विकेट पर 96 रन था। दरअसल, बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटके तब लगे जब उसने लगातार चार विकेट गंवा दिए। ये सभी तेज गेंदबाज हसन महमूद का शिकार बने। उन्होंने 58 रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।