IND vs AUS: भारत को लगा पहला झटका, मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को किया आउट

KNEWS DESK-  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने सतर्क शुरुआत की है। भारत की ओर से ओपनिंग करने के लिए यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल मैदान पर उतरे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने मैच की शुरुआत मिचेल स्टार्क से कराई, और स्टार्क ने पहला ओवर भी किया।

भारत की शुरुआत शानदार रही जब यशस्वी जयसवाल ने मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर चौका लगाया, जिससे भारत के खाते में पहला रन आया। हालांकि, इसके बाद भारत को एक झटका भी लगा। पहले 7 ओवरों में टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 6 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं, जबकि देवदत्त पडिक्कल 11 गेंदों के बाद भी खाता नहीं खोल पाए हैं और बिना रन के नॉटआउट हैं।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने शुरुआत से ही दबाव बनाने की कोशिश की, जबकि भारतीय बल्लेबाज सतर्क होकर रन बनाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। इस समय भारत को अपनी पारी को मजबूत करने के लिए सतर्कता और संयम की जरूरत है, खासकर जब मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हो।

आगे के खेल में भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह चुनौती होगी कि वे तेज गेंदबाजों और पर्थ की पिच पर ध्यान से खेलें और स्कोर को गति दे सकें।

ये भी पढ़ें-  मणिपुर हिंसा: CM बिरेन सिंह ने चिदंबरम को ठहराया जिम्मेदार, 10 प्रमुख बिंदुओं में जानिए राज्य की स्थिति

About Post Author