IND-BAN Test Match: दूसरे टेस्ट पर बारिश का खतरा, आउटफील्ड गीली होने की वजह से टॉस में देरी

KNEWS DESK, भारत और बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच आज कानपुर में होना है लेकिन बारिश की संभावना ने सभी को चिंता में डाल दिया है। मौसम खराब होने की वजह से टॉस में भी देरी देखने को मिली है।

IND vs BAN 2nd Test Weather update and Forecast of Kanpur hourly India vs Bangladesh | IND vs BAN 2nd Test Weather: बारिश में धुल जाएगा भारत-बांग्लादेश कानपुर टेस्ट का पहला दिन?

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय समयनुसार सुबह साढ़े नौ से खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई है। बता दें कि कानपुर में गुरुवार से बारिश हो रही थी। इस वजह से पिच गिला है। कानपुर में शुक्रवार को बारिश की संभावना 96 प्रतिशत तक है। इस स्थिति ने क्रिकेट प्रेमियों में चिंता पैदा कर दी है कि क्या यह टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ जाएगा। बारिश के बावजूद सुबह 6:00 बजे से ही क्रिकेट प्रेमियों का ग्रीन पार्क आना शुरू हो चुका है।

इसके अलावा भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रन से हराया था। जिससे भारत ने मुकाबले में 1-0 की बढ़त बना ली है।

About Post Author