IND-BAN Test Match: आउटफील्ड गीली होने के चलते तीसरे दिन का खेल देरी से होगा शुरू

KNEWS DESK, भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भी रविवार को आउटफील्ड गीली होने के कारण समय पर शुरू नहीं हो पाया। बांग्लादेश को अपनी पहली पारी में 107 रन पर तीन विकेट से आगे बढ़ाना है, जो उसने पहले दिन बारिश के कारण बाधित खेल में बनाए थे।

पहले दिन की स्थिति

पहले दिन बारिश के चलते केवल 35 ओवर का खेल हो पाया, जिससे दोनों टीमों को खेल में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दूसरे दिन भी हालात ऐसे रहे कि कोई भी गेंद नहीं डाली जा सकी, जिससे खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच निराशा का माहौल बना रहा।

सीरीज का हाल

भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सभी की निगाहें इस टेस्ट के तीसरे दिन के खेल पर हैं, जहां बांग्लादेश को वापसी करनी होगी।

भविष्य की उम्मीदें 

बांग्लादेश की टीम अब अपनी पहली पारी को मजबूत करने के लिए मैदान पर उतरेगी, लेकिन बारिश ने उनकी तैयारी को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। सभी खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि आउटफील्ड सूखने के बाद खेल शुरू हो सकेगा, ताकि मुकाबला फिर से रोमांचक मोड़ ले सके।

About Post Author