KNEWS DESK, ऑलअराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर के 300 विकेट पूरे कर लिए है। ऐसा करने वाले वह टीम में सातवें भारतीय खिलाड़ी बन गए है।
भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है। जहां रवींद्र जडेजा भारत के लिए 300 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन खालिद महमूद का विकेट लिया। दरअसल, जडेजा ने महमूद का रिटर्न कैच लपककर बांग्लादेश की पारी का अंत किया। बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए।
बता दें कि भारत के लिए 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले (619), आर अश्विन (524), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), ईशांत शर्मा (311) और जहीर खान (311) शामिल हैं। वहीं अपने 74वें मैच में ये उपलब्धि हासिल करने के साथ ही जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट और 3000 रन सबसे तेजी से पूरे करने वाले इंग्लैंड के इयान बाथम के बाद दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं।