KNEWS DESK, भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा दूसरे टेस्ट मुकाबला का पहला दिन बारिश के हत्थे चढ़ चुका है। इसके चलते आज का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा।
भारी बारिश के कारण भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा, शुक्रवार को मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 107 रन बनाए। बता दें कि बांग्लादेश ने लंच के बाद फेंके जा सकने वाले नौ ओवरों में 33 रन बनाए और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 31 रन बनाकर अपना विकेट खो दिया। ब्रेक के दौरान मुशफिकुर रहीम 6 रन और मोमिनुल हक 40 रन बनाकर क्रीज पर थे। वहीं इसके बाद खराब रोशनी के कारण खिलाड़ी मैदान छोड़कर चले गए। दरअसल, रात भर हुई बारिश के बाद आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच की शुरुआत एक घंटे देरी से हुई। वहीं इसके अलावा भारत ने चेन्नई में दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया था।