ICC ने इंग्लैंड को सौंपी 2031 तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी, भारत की उम्मीदें टूटीं

KNEWS DESK- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड को 2031 तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी सौंप दी है। इसका मतलब यह है कि 2027 और 2031 में होने वाले WTC फाइनल मुकाबले अब भी लॉर्ड्स या इंग्लैंड के किसी प्रमुख मैदान पर ही खेले जाएंगे। इस फैसले के साथ ही भारत को मेजबानी मिलने की जो उम्मीदें थीं, वे अब टूट चुकी हैं।

भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि 2027 या 2031 में भारत को पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी का मौका मिलेगा। भारत लगातार दो बार (2021 और 2023) WTC फाइनल में पहुंचा है, लेकिन अब तक मेजबानी का अवसर नहीं मिला।

भारत के पास मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता और चेन्नई जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम हैं, जो किसी भी बड़े फाइनल की मेजबानी के लिए पूरी तरह सक्षम माने जाते हैं। बावजूद इसके ICC ने एक बार फिर से इंग्लैंड को तरजीह दी है।

ICC के मुताबिक, इंग्लैंड का मौसम जून में बेहतर रहता है और लॉजिस्टिक और प्रसारण सुविधाओं के लिहाज से भी यह एक परखा-पसंदा गया विकल्प है। साथ ही इंग्लैंड के मैदानों में टेस्ट क्रिकेट की ऐतिहासिक विरासत भी है, खासकर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, जिसे क्रिकेट का मक्का कहा जाता है।

BCCI की ओर से इस फैसले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक भारतीय बोर्ड ने ICC से कई बार भारत को मेजबानी देने की मांग की थी। खासकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद को एक मजबूत दावेदार के रूप में ICC के सामने रखा गया था।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अब तक

  • 2021 फाइनल: भारत बनाम न्यूजीलैंड – साउथैम्प्टन, इंग्लैंड

  • 2023 फाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – ओवल, इंग्लैंड

  • 2025 फाइनल: अब तक मेजबान का औपचारिक ऐलान नहीं, लेकिन संभावना इंग्लैंड की

  • 2027 और 2031: इंग्लैंड तय मेजबान

अब भारत को ICC की आगामी चक्रवातीय बैठकों में अपनी दावेदारी को दोबारा मजबूत करना होगा। हालांकि, ICC के इस निर्णय के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि निकट भविष्य में भी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भारत में देखना मुश्किल हो सकता है।

ये भी पढ़ें-  सीतापुर में 4, अंबेडकर नगर में 5 लोग डूबे, सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान ले जताया शोक