‘मैं तीसरे इवेंट के लिए भी बहुत अच्छी तरह तैयार थी…’, 25 मीटर पिस्टल में चौथा स्थान मिलने पर बोलीं मनु भाकर

KNEWS DESK- पेरिस ओलंप‍िक के 8वें दिन यानि आज भारत की मनु भाकर शूटिंग में मेडल जीतने से चूक गईं| वूमेंस 25 मीटर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में मनु चौथे स्थान पर रहीं और ओलंपिक खेलों में दो पदकों के साथ अपने शानदार अभियान का समापन किया| वहीं अब मनु भाकर ने इस हार पर अपनी राय दी है|

उच्च गुणवत्ता वाले फाइनल में मनु भाकर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और कुछ समय के लिए आठ निशानेबाजों में नंबर 1 स्थान पर रहीं, लेकिन वह अपनी निरंतरता बनाए नहीं रख सकीं और अंततः चौथे स्थान पर रहीं|

ओलंपिक में दो मेडल जीतकर छाईं शूटर मनु भाकर, ये चीजें खाकर रहती हैं फिट - Paris olympic 2024 air pistol bronze medalist manu bhaker eats almonds and walnuts for a sharpवहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान मनु भाकर ने कहा, मैं तीसरे इवेंट के लिए भी बहुत अच्छी तरह से तैयार थी| यह एक शानदार प्रदर्शन था और पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, और मैंने इन सभी दिनों में शानदार प्रदर्शन किया| आज मेरे लिए इससे बेहतर प्रदर्शन हो सकता था, मैं चौथे स्थान पर रही, लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि मैं दो कांस्य पदक लेकर जा रही हूं और भविष्य में और भी कड़ी मेहनत करने, बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करने के लिए बहुत प्रेरणा पा रही हूं|

पदक ब्रैकेट से बाहर होने के कारण एक बार फिर से भारतीय निशानेबाजों के चौथे स्थान पर रहने की यादें ताज़ा हो गईं| वह जॉयदीप करमाकर (पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन, 2012 लंदन), अभिनव बिंद्रा (पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल, 2016 रियो) और अर्जुन बाबूता (10 मीटर एयर राइफल, 2024 पेरिस ओलंपिक) जैसे अन्य लोगों के साथ शामिल हो गईं|

About Post Author