FIH स्टार अवार्ड्स में हरमनप्रीत को प्लेयर ऑफ द ईयर और श्रीजेश को गोलकीपर ऑफ द ईयर से किया गया सम्मानित

KNEWS DESK, एफआईएच स्टार अवार्ड्स में हरमनप्रीत को प्लेयर ऑफ द ईयर और श्रीजेश को गोलकीपर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार शुक्रवार को ओमान में 49वें एफआईएच स्टेच्युटरी कांग्रेस में आयोजित एक भव्य समारोह में दिए गए।

PR Sreejesh and Harmanpreet Singh nominated for FIH Hockey stars awards 2024

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और दिग्गज खिलाड़ी पी. आर. श्रीजेश को एक फिर एफआईएच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। हरमनप्रीत को साल 2024 के लिए FIH प्लेयर ऑफ द ईयर और श्रीजेश को गोलकीपर ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया। दोनों को शुक्रवार रात ओमान में 49वें एफआईएच कांग्रेस में सम्मानित किया गया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह 10 गोल के साथ पेरिस ओलंपिक के स्कोरिंग चार्ट में सबसे ऊपर हैं। इनमें क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल में किए गए गोल और स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच में किए गए दोनों गोल शामिल हैं। वहीं भारत ने ये मैच 2-1 से जीतकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक मेडल जीता था। इससे पहले हरमनप्रीत ने 2020-21 और 2021-22 में भी एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता था। हालांकि तीसरा पुरस्कार महत्वपूर्ण है क्योंकि ये उन्हें पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मिला है। हरमनप्रीत ने 2023 में कप्तान बनने के बाद पहली बार ही देश को ओलंपिक मेडल दिलाया।

बता दें कि हरमनप्रीत की तरह श्रीजेश को भी तीसरी बार एफआईएच गोलकीपर ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया है। इससे पहले उन्हें 2020-21 और 2021-22 में ये पुरस्कार मिला था। श्रीजेश का खेल जब पीक पर था, तब उन्होंने करियर को अलविदा कह दिया था। उनके शानदार प्रदर्शन में ओलंपिक में ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच भी शामिल था। इस मैच में ज्यादातर समय भारत को सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा था।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.