गौतम गंभीर फिर लौटेंगे इंग्लैंड, मां की तबीयत के बावजूद निभाएंगे कोच की जिम्मेदारी, जानें पूरा प्लान…

KNEWS DESK- टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर इंग्लैंड के लिए रवाना हो रहे हैं। मां की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अचानक इंग्लैंड दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटना पड़ा था। लेकिन अब गंभीर अपने कर्तव्य पर लौटने के लिए तैयार हैं और आज रात इंग्लैंड रवाना होंगे।

क्या है गौतम गंभीर का ट्रेवल प्लान?

गौतम गंभीर का सफर कई स्टॉप्स के साथ तय किया गया है:

  • 16 जून की रात वह भारत से दुबई के लिए उड़ान भरेंगे।

  • वहां से वह बर्मिंघम के लिए फ्लाइट लेंगे।

  • बर्मिंघम पहुंचने के बाद, वह सड़क मार्ग से सीधे हेडिंग्ले जाएंगे।

गौतम गंभीर 17 जून तक भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे, जहां भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है।

गौतम गंभीर की मां, सीमा गंभीर, को 11 जून को हार्ट अटैक आया था और उन्हें तत्काल ICU में भर्ती कराया गया। उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इसके बावजूद गंभीर ने टीम इंडिया के प्रति अपनी जिम्मेदारी को प्राथमिकता देते हुए इंग्लैंड लौटने का निर्णय लिया है। भारतीय टीम ने 15 जून को अपना इंट्रा स्क्वॉड मैच समाप्त किया और 16 जून को आराम कर रही है। टीम 17 जून को हेडिंग्ले रवाना होगी, जहां गौतम गंभीर टीम को जॉइन करेंगे। टीम इंडिया 18 और 19 जून को दो प्रैक्टिस सेशन करेगी, ताकि 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर सके। इस टेस्ट सीरीज में भारत की कमान नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के हाथों में होगी। यह गिल के लिए एक बड़ा मौका होगा, जहां वह सीनियर खिलाड़ियों के साथ टीम को लीड करेंगे।

ये भी पढ़ें-   नूपुर सेनन के क्लोदिंग ब्रांड ‘Label Nobo’ की कीमतों को लेकर भड़के लोग, कहा – ‘फैशन डिजाइनर नहीं ये रेटिंग…’