KNEWS DESK- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीसरा मुकाबला अब से कुछ ही घंटों में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शुरू होने जा रहा है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, और दोनों टीमें बढ़त लेने के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं। लेकिन इस मुकाबले से पहले ही भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी टिप्पणी पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दी है। गांगुली ने कहा है कि शुभमन गिल का मौजूदा फॉर्म शानदार जरूर है, लेकिन ये ‘हनीमून पीरियड’ ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा, और असली चुनौती अब शुरू होगी।
सौरव गांगुली ने मीडिया से बातचीत में कहा “मैंने गिल को जितना भी बल्लेबाजी करते देखा है, ये अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। लेकिन वो अब कप्तान भी हैं और यह उनका हनीमून पीरियड चल रहा है। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा, जिम्मेदारियों और उम्मीदों का बोझ बढ़ेगा। बाकी बचे तीन टेस्ट में उन पर दबाव जरूर बढ़ेगा।”
गांगुली का इशारा साफ था — कप्तानी के साथ अब गिल को निरंतरता, सामरिक सोच और मानसिक दृढ़ता के स्तर पर खुद को साबित करना होगा। उनके शुरुआती आंकड़े बेशक प्रभावशाली हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ फॉर्म नहीं, लचीलापन और धैर्य भी कसौटी पर होता है।
शुभमन गिल ने अब तक इस सीरीज में- 2 शतक और 1 दोहरा शतक लगाया है, चार पारियों में 585 रन बनाए हैं, औसत: 146.25। ये आंकड़े बेशक चौंकाने वाले हैं, लेकिन लॉर्ड्स की पिच हमेशा तेज गेंदबाजों की मददगार रही है। यहां गिल की तकनीक और मानसिक तैयारी की असली परीक्षा होगी।
भारत के लिए एक और अहम सकारात्मक संकेत है – जसप्रीत बुमराह की संभावित वापसी। बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था, लेकिन पहले मैच में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे। उनकी वापसी से भारत को नए गेंद के साथ बढ़त मिल सकती है।
गिल अकेले नहीं हैं जो रन बना रहे हैं। इस सीरीज में ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भी अहम पारियां खेली। मिडिल ऑर्डर और निचले क्रम ने भी समय-समय पर उपयोगी योगदान दिया। इसका साफ मतलब है कि इंग्लैंड को हराने के लिए टीम इंडिया सिर्फ एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं, बल्कि सामूहिक रूप से लड़ रही है।