भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच आज, 6 साल बाद जोहान्सबर्ग में टी20 क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

KNEWS DESK, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का आज यानी 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में चौथा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस समय सीरीज में भारत 2-1 से आगे है और इस निर्णायक मैच में टीम इंडिया का लक्ष्य सीरीज जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका में अपने अभियान को समाप्त करना होगा।

IND vs SA : आज खेला जाएगा चौथा और रोमांचक मैच, भारत सीरीज में 2 -1

यह मैच खास इसलिए भी है क्योंकि भारत 6 साल बाद जोहान्सबर्ग के ऐतिहासिक मैदान पर टी20 मैच खेलने उतरेगा। भारतीय टीम का पिछला मुकाबला यहां फरवरी 2018 में हुआ था, जब विराट कोहली कप्तान थे और टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 28 रन से हराया था। 2018 में हुए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 203 रन बनाए थे और साउथ अफ्रीका को 175 रनों पर रोकते हुए मैच जीत लिया था।

टीम इंडिया में 6 सालों में हुए कई बड़े बदलाव

2018 में जोहान्सबर्ग में खेले गए मैच में भारत की जो टीम मैदान पर उतरी थी, उस टीम में अब 9 खिलाड़ी लगभग टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं। इनमें से कुछ ने संन्यास ले लिया है, जबकि कुछ खिलाड़ी अब टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी नहीं कर पाए हैं। 2018 में भारत की टीम में कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट और यजुवेंद्र चहल शामिल थे। इन 11 खिलाड़ियों में से केवल हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह ही इस समय भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं जबकि बाकी खिलाड़ियों का टी20 करियर लगभग खत्म हो चुका है। 2018 के बाद भारतीय क्रिकेट में काफी बदलाव हुआ है और अब युवा खिलाड़ियों की बारी है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, सुरेश रैना, और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों ने रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। वहीं मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और यजुवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों के लिए टी20 टीम में वापसी की उम्मीदें अब कम होती जा रही हैं। टीम मैनेजमेंट युवा चेहरों को मौका दे रही है और आगामी टी20 विश्व कप के लिए एक नई टीम तैयार कर रही है। हालांकि भारत के लिए एक सकारात्मक पहलू यह है कि हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन अभी भी प्रभावी रहा है। बुमराह ने अपनी वापसी के बाद अपनी गेंदबाजी से कई अहम मौकों पर टीम को समर्थन दिया है, वहीं हार्दिक पंड्या अपने ऑलराउंड खेल से लगातार मैच विजेता साबित हो रहे हैं।

क्या भारत इस मैच में सीरीज पर कब्जा जमा पाएगा?

आखिरी मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन निर्णायक होगा, क्योंकि भारत के पास सीरीज जीतने का मौका है। साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने से भारतीय टीम को आत्मविश्वास मिलेगा और आगामी टूर्नामेंट्स में वह और भी मजबूत नजर आएगी। भारत के सामने चुनौती होगी साउथ अफ्रीका के खतरनाक खिलाड़ियों से निपटने की, लेकिन उनके पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है, जो इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।

 

About Post Author