पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी पहली बार किसी स्टेडियम में नहीं इस खास नदी पर होगा आयोजन

KNEWS DESK,पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी पहली बार किसी स्टेडियम नहीं होगी। इस बार यह सेरेमनी सीन नदी में आयोजित की जाएगी। सेरेमनी में एथलीट ट्रेक पर परेड भी नहीं करेंगे।

ओलंपिक इतिहास में पहली बार होने जा रही ऐसी ओपनिंग सेरेमनी, पेरिस में दिखेगा खास नजारा - India TV Hindi

पेरिस ओलंपिक 2024 का शुभारम्भ आज यानी 26 जुलाई से हो रहा है। इस बार का ओलंपिक कई मायने में खास है क्योंकि पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज किसी स्टेडियम में होगा। इसकी शुरूआत पेरिस शहर के बीच से गुजरने वाली सीन नदी मेें आयोजित करके इसे और खास बनाया जाएगा। जिससे यह एक ऐतिहासिक पल हो जाएगा और इतिहास में भी यह दर्ज हो जाएगा। साथ ही सेरेमनी में कोई एथलीट ट्रेक पर परेड भी नहीं करेंगे। इसके लिए 6 किलोमीटर लंबी नदी को एक स्टेज की तरह सजाया जाएगा। लगभग 100 बोट्स पर दस हजार खिलाड़ी आएंगे और 80 बड़ी स्कीन लगाई जाएंगी, जिससे किनारे पर खड़े 3 लाख से ज्यादा लोग और दुनियाभर के टीवी दर्शक इस शो का लुफ्त उठा सकें। इस शो में 3 हजार कलाकार परफाॅर्म करेंगे और 120 देशों के नेता मौजूद रहेंगे। वहीं यह 33वां ओलंपिक है जो 100 साल बाद फिर से पेरिस में आयोजित हुआ है। इसके अलावा इस बार के ओलंपिक में लगभग 10,500 एथलीट हिस्सा लेंगे। जिसमें सभी 32 खेलो के 329 इवेंट्स में अपना हुनर दिखाएंगे।

About Post Author