पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की सबसे युवा एथलीट धिनिधि देसिंधु की एंट्री

KNEWS DESK, पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से सबसे कम उम्र में जगह बनाने में एथलीट धिनिधि देसिंधु सफल रही हैं| देसिंघु की उम्र मात्र 14 साल है और वह भारतीय दल में सबसे युवा एथलीट हैं|

धीनिधि देसिंघु: पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले सबसे युवा भारतीय एथलीट जिन्होंने शर्म को दूर करने के लिए तैराकी शुरू की - myKhel

पेरिस ओलंपिक्स की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है जो 11 अगस्त तक चलना है सभी देश प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं| वहीं भारतीय दल भी ओलंपिक के लिए पूरी तरह से तैयार है| भारत की ओर से प्रतियोगिता में 120 एथलीट हिस्सा लेने जा रहा हैं| जिसमें एक एथलीट ऐसी है जो भारत की ओर से खेलने वाली सबसे युवा एथलीट है| इस एथलीट का नाम धिनिधि देसिंधु है जिनका जन्म केरल में 17 मई 2010 को हुआ था और यह केवल 14 वर्ष की हैं| लेकिन वह कर्नाटक के लिए प्रतिस्पर्धा करती हैं| वहीं तैराक देसिंघु 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में हिस्सा लेने वाली हैं| धिनिधि 28 जुलाई को पेरिस ला डिफेंस एरिना में उतरने के साथ ही इतिहास में दूसरी सबसे कम उम्र की भारतीय ओलंपियन बन जाएंगी| इसके अलावा आपको बता दें कि इससे पहले 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में महज 11 साल की भारतीय एथलीट आरती साहा ने हिस्सा लिया था| ओलंपिक इतिहास में सबसे कम उम्र की भारतीय होने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है|

 

About Post Author