दक्षिण अफ्रीकी टी20 क्रिकेट लीग से जुड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने दिनेश कार्तिक 

KNEWS DESK, दिनेश कार्तिक दक्षिण अफ्रीकी टी20 क्रिकेट लीग से जुड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए। दिनेश कार्तिक इस साल जून में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं। उन्हें आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मेंटर भी नियुक्त किया गया है।

दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 ने दिनेश कार्तिक को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया - Story Of Sa20 Appoint Dinesh Karthik As League Ambassador in Hindi | Cricketnmore.com

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस साल जून में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। वहीं आईपीएल में लंबे समय तक खेलने वाले 39 साल के कार्तिक ने इस साल जून में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था और उन्हें आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मेंटर सह बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही अब पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को पार्ल रॉयल्स ने एसए20 के तीसरे सत्र के लिए अनुबंधित किया गया है। जिससे वह अगले साल 9 जनवरी से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीकी टी20 क्रिकेट लीग से जुड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।

इस मौके पर कार्तिक ने कहा कि, ‘दक्षिण अफ्रीका में खेलने और वहां जाने की मेरी बहुत सारी यादें हैं और जब यह अवसर आया तो मैं मना नहीं कर सका क्योंकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापस आना और रॉयल्स के साथ इस अविश्वसनीय प्रतियोगिता को जीतना कितना खास होगा।’

About Post Author