KNEWS DESK- इंग्लैंड में इंडिया-ए के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का बल्ला लगातार बोल रहा है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद अब वे इंग्लिश धरती पर भी अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच की पहली पारी में ध्रुव ने 87 गेंदों पर 52 रन बनाकर अपनी धाक जमा दी है। इससे पहले पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था, जिससे उन्होंने इंग्लैंड में लगातार तीन अर्धशतकों की हैट्रिक पूरी कर ली है।
पहले टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल 6 रनों से शतक से चूक गए थे, लेकिन उनका लगातार अच्छा प्रदर्शन इंग्लिश गेंदबाजों के लिए चिंता का विषय बन चुका है। दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के पहले दिन ध्रुव ने केएल राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 121 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई। इस दौरान ध्रुव ने 7 चौकों की मदद से अपनी पारी सजाई।
पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 120 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्का लगाकर 94 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 53 गेंदों में नाबाद 53 रन की पारी खेली थी। इस प्रकार ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी की ताकत का बेहतरीन परिचय दिया है।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चयनित किया है। फिलहाल उनकी फॉर्म और इंग्लिश कंडीशंस में आत्मविश्वास के चलते उनका प्लेइंग इलेवन में चयन होना लगभग तय माना जा रहा है। अगर ध्रुव को मौका मिलता है तो वे इस अवसर का भरपूर फायदा उठाने के लिए तैयार हैं।
ध्रुव जुरेल ने आईपीएल 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से 14 मैचों में 333 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। हालांकि राजस्थान रॉयल्स टीम इस बार पहले ही दौर में बाहर हो गई थी, लेकिन जुरेल का व्यक्तिगत प्रदर्शन काफी प्रभावित करने वाला रहा। अब वे उसी फॉर्म को इंग्लैंड की जमीन पर जारी रखकर अपनी काबिलियत साबित कर रहे हैं।
ध्रुव जुरेल की इंग्लैंड में यह सफल शुरुआत भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा आश्वासन है, खासकर तब जब टीम को मजबूत विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है। उनके निरंतर रन बनाने से टीम इंडिया को आने वाली टेस्ट सीरीज में मजबूती मिलेगी और युवा बल्लेबाज के रूप में उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें- लव मैरिज के लिए बना फर्जी GST इंस्पेक्टर, पत्नी की ही शिकायत से खुला मामला, भेजा गया जेल