KNEWS DESK- महेंद्र सिंह धोनी भले ही 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन उनकी लोकप्रियता में जरा भी कमी नहीं आई। बल्कि हर साल आईपीएल में उनकी एक झलक पाने को फैंस पलकें बिछाए रहते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के होमग्राउंड चेपॉक में जब धोनी मैदान में उतरते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे कोई त्यौहार मनाया जा रहा हो। यही नजारा देखकर इस सीज़न में CSK की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन हैरान रह गए।
आईपीएल 2025 में अपना पहला सीज़न खेल रहे जेमी ओवरटन ने धोनी के मैदान में उतरने का अनुभव साझा करते हुए कहा “मैंने प्रीमियर लीग के मैच, इंटरनेशनल फुटबॉल और कई बड़े स्पोर्टिंग इवेंट्स देखे हैं। लेकिन जो शोर चेपॉक में धोनी की एंट्री पर हुआ, वैसा मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया। जडेजा रन आउट हो गए थे, लेकिन पूरा स्टेडियम धोनी के स्वागत में गूंज उठा।”
इस अनुभव से ओवरटन इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने पिता और एजेंट को तुरंत लंदन से चेन्नई बुलाने के लिए मैसेज कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें ये अनुभव ज़रूर लेना चाहिए।
लंदन और चेन्नई के बीच लगभग 8200 किलोमीटर की दूरी है, लेकिन धोनी की एंट्री का नज़ारा इतना खास था कि ओवरटन ने अपने करीबियों से कहा कि वो हर हाल में इसे देखने आएं। “मैंने उन्हें कहा – आपको एमएस को मैदान पर आते हुए ज़रूर देखना चाहिए।”
जेमी ओवरटन न सिर्फ धोनी से प्रभावित हैं, बल्कि वो उनसे सीखने की कोशिश भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि धोनी बैट को नीचे पकड़ते हैं, जिससे शॉट्स पर ज़्यादा कंट्रोल मिलता है। इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियन स्टाइल में बैटिंग करने वाले ओवरटन अब अपनी ग्रिप और बैकफुट पोजिशन में बदलाव कर रहे हैं। भारतीय पिचों पर कम बाउंस को देखते हुए वो अब नीचे झुककर और ढीले हाथों से खेलना सीख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के आतंकी हाफिज सईद पर बृजभूषण का बयान, बोले-टुच्चों की बात नहीं सुनता भारत