पेरिस पैरालंपिक के क्लब थ्रो में धर्मबीर ने गोल्ड और प्रणव ने सिल्वर मेडल जीता

KNEWS DESK, पेरिस पैरालंपिक के क्लब थ्रो मुकाबले में भारत ने फिर एक बार इतिहास रच दिया है। धर्मबीर और प्रणव ने इस मुकाबले में कमाल कर दिखाया है। क्लब थ्रो में धर्मबीर ने गोल्ड और प्रणव ने सिल्वर मेडल जीता है।

पेरिस पैरालंपिक भारत का जलवा... झोली में आया 24वां मेडल, क्लब थ्रो में धरमबीर ने जीता गोल्ड तो प्रणब ने सिल्वर | Paris paralympics 2024 india dharambir pranab wins gold ...

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या अब 24 हो गई है। भारत ने लगातार सातवें दिन अपना दबदबा पेरिस पैरालंपिक में बना रखा है। इंडिया की तरफ से मेंस के क्लब थ्रो F51 मुकाबले में धर्मबीर और प्रणव सूरमा ने अपना जलवा बिखेरा और स्वर्ण व रजत पदक हासिल किया। बता दें कि धर्मबीर ने 34.92 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। वहीं प्रणव सूरमा ने 34.59 मीटर का थ्रो लगाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा कर लिया। इसी इवेंट में सर्बिया के जेल्फो दिमित्रिजेविक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके अलावा भारत ने अब तक इस पैरालंपिक में 5 गोल्ड समेत कुल 24 मेडल जीते हैं। जो अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

About Post Author