चैंपियंस ट्रॉफी: बीसीसीआई ने आईसीसी से कहा- “पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम”

KNEWS DESK, भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने पाकिस्तान न भेजने का फैसला ले लिया है। जिसके लिए उन्होंने आईसीसी को भी कह दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी।

ICC Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया; शेड्यूल  में होगा बदलाव

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ‘हाइब्रिड मॉडल’ में कराने के अलावा कोई चारा नहीं है क्योंकि बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी । भारत अपने सारे मैच दुबई में खेलेगा और भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी यूएई में ही खेला जाएगा ।

बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि ये आईसीसी का टूर्नामेंट है और बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी । ये आईसीसी पर निर्भर करेगा कि वे मेजबान देश को इसके बारे में सूचित करे और फिर टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करे। टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले कार्यक्रम की घोषणा की जाती है ।वहीं पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा था कि उनके बोर्ड को बीसीसीआई से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन आयोजक होने के नाते पाकिस्तान को सूचित करने का विशेषाधिकार आईसीसी का है ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.