चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल: भारत ने पार किया 100 का आंकड़ा, कप्तान रोहित शर्मा का चला बल्ला

KNEWS DESK – आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है। न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 17 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं और भारतीय फैंस को एक यादगार जीत की उम्मीद दे रहे हैं।

कप्तान रोहित शर्मा अपनी क्लासिक बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं। 60 गेंदों में 68 रन बनाकर वे टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 बेहतरीन छक्के लगाए हैं। उनका आक्रामक खेल न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन गया है।

दूसरी ओर, शुभमन गिल ने 42 गेंदों में 27 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक एक छक्का जड़ा है और रोहित का पूरा साथ दे रहे हैं। गिल का धैर्यपूर्ण खेल भारत की रणनीति का हिस्सा नजर आ रहा है, जिसमें वे रोहित को अधिक स्ट्राइक देने और साझेदारी को लंबा खींचने की कोशिश कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ीं

न्यूजीलैंड के गेंदबाज अब तक कोई विकेट नहीं ले पाए हैं। ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउदी को भारतीय ओपनर्स ने अच्छी तरह से संभाल लिया है। वहीं, स्पिनर्स मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल भी प्रभावी नहीं दिख रहे। अब भारत को जीत के लिए 152 रन और बनाने हैं। जिस तरह से रोहित और गिल खेल रहे हैं, अगर वे कुछ और ओवर क्रीज पर टिके रहते हैं तो भारत की जीत लगभग तय हो सकती है।