KNEWS DESK- बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अब सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के मैदान में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहे हैं। सलमान ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) की नई दिल्ली फ्रेंचाइज़ी खरीद ली है, और इसके साथ ही वो देश की पहली टेनिस-बॉल आधारित टी10 क्रिकेट लीग से जुड़ गए हैं। उन्होंने इस बड़ी खबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए साझा किया, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।
ISPL यानी इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग, भारत की पहली टेनिस-बॉल टी10 क्रिकेट लीग है, जो खास तौर पर उन खिलाड़ियों को मंच देती है जो घरेलू या गली क्रिकेट में तो खूब नाम कमाते हैं लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर मौके नहीं मिल पाते। इस लीग में 10-10 ओवर के मैच खेले जाते हैं और इसमें इस्तेमाल की जाती है टेनिस बॉल — जिससे रोमांच और भी बढ़ जाता है।
ISPL पहले ही बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों को अपनी ओर खींच चुकी है। अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, करीना कपूर, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन और राम चरण जैसे सितारे पहले से ही अपनी-अपनी टीमों के मालिक हैं। अब सलमान खान की एंट्री ने इस लीग की ग्लैमर और स्टार पावर को और ऊंचा कर दिया है। ISPL का पहला सीजन मार्च 2024 में खेला गया था, और दूसरे सीजन ने टीवी पर 2.8 करोड़ से ज्यादा दर्शकों की पहुंच हासिल की — जो सीजन 1 की तुलना में 47% अधिक है। ऐसे में सलमान खान की टीम के आने से यह तय माना जा रहा है कि लीग का तीसरा सीजन और भी ज्यादा पॉपुलर होगा।
वीडियो में सलमान ने कहा, “खेल से बड़ा कोई मंच नहीं होता, और ISPL जैसे टूर्नामेंट ज़मीनी स्तर की प्रतिभा को चमकने का मौका देते हैं। मुझे खुशी है कि मैं दिल्ली टीम का हिस्सा बन रहा हूं और इस सफर को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हूं।”
ISPL का मकसद सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि टैलेंट की खोज भी है। देश के कोने-कोने से आए युवा खिलाड़ी इस लीग के जरिए अपना टैलेंट दिखाते हैं और कई को इससे आगे बढ़ने के मौके भी मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने SCO बैठक में पाकिस्तान और चीन को आतंकवाद पर घेरा, पहलगाम हमले का किया जिक्र