KNEWS DESK- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक IPL जीत के बाद आयोजित विक्ट्री परेड के दौरान हुई भगदड़ की भयावह घटना ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत और कई घायल होने के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई. जयराम ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
दोनों पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान जारी कर बताया कि उन्होंने KSCA के अध्यक्ष रघुराम भट को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बयान में कहा गया, “इस दुखद घटना ने हम सभी को स्तब्ध कर दिया है। हालांकि हमारी भूमिका सीमित थी, फिर भी हमने नैतिक रूप से जिम्मेदारी लेते हुए अपने-अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।”
3 जून को RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार IPL खिताब अपने नाम किया। जीत के बाद बेंगलुरु शहर में जश्न का माहौल था। टीम के 4 जून को अहमदाबाद से लौटने पर एक भव्य विक्ट्री परेड और स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। टीम जैसे ही एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची, वहां पहले से ही भारी भीड़ जमा हो चुकी थी।
RCB के सोशल मीडिया पर साझा किए गए खुले निमंत्रण के चलते हजारों की संख्या में प्रशंसक स्टेडियम के बाहर एकत्र हो गए। भीड़ नियंत्रण के अभाव और व्यवस्थाओं की कमी के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए।
इस घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस ने कार्रवाई करते हुए RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA के प्रमुख सुनील मैथ्यू को भी हिरासत में लिया गया है।
घटना के बाद KSCA के अध्यक्ष रघुराम भट, सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई. जयराम ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर स्पष्ट किया कि भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी उनकी नहीं थी। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने विधान सभा में RCB के सम्मान समारोह के लिए अनुमति ली थी, जो सफलतापूर्वक संपन्न हो गया था। हालांकि, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद बेकाबू भीड़ जमा हो गई और प्रशासनिक लापरवाही के चलते यह दुखद हादसा हुआ।इस हादसे ने आयोजन में सुरक्षा प्रबंधन की गंभीर खामियों को उजागर किया है। पुलिस जांच जारी है और सरकार पर भी दबाव है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं KSCA अब नए सचिव और कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की तैयारी कर रहा है।
यह हादसा न सिर्फ एक जश्न को मातम में बदल गया, बल्कि आयोजन में शामिल हर संस्था के लिए एक चेतावनी बनकर सामने आया है कि बड़े आयोजनों में सुरक्षा और योजना सर्वोपरि है।
ये भी पढ़ें- हिना खान की शादी का इमोशनल वीडियो हुआ वायरल, पति रॉकी ने लुटाया जमकर प्यार