KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस साल के घरेलू क्रिकेट सीजन के कार्यक्रम में अहम बदलाव किए हैं। भारत को साल 2025 के दूसरे हाफ में वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है। इसमें पुरुषों के साथ-साथ महिला और ‘ए’ टीमों के दौरे भी शामिल हैं। नए अपडेट में कुछ मुकाबलों के वेन्यू बदले गए हैं जबकि शेष शेड्यूल पहले जैसा ही रहेगा।
भारतीय टीम अक्टूबर में वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम की मेजबानी करेगी। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। शुरुआत 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में होगी, जबकि दूसरा टेस्ट अब कोलकाता की जगह दिल्ली में खेला जाएगा।
नया शेड्यूल:
-
पहला टेस्ट: 2-6 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
-
दूसरा टेस्ट: 10-14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली
नवंबर-दिसंबर में भारत साउथ अफ्रीका की सीनियर पुरुष टीम की मेजबानी करेगा। टेस्ट सीरीज का पहला मैच अब नई दिल्ली से शिफ्ट होकर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जबकि अन्य मैचों के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
टेस्ट सीरीज:
-
पहला टेस्ट: 14-18 नवंबर, ईडन गार्डन्स, कोलकाता
-
दूसरा टेस्ट: 22-26 नवंबर, गुवाहाटी
वनडे सीरीज:
-
पहला वनडे: 30 नवंबर, रांची
-
दूसरा वनडे: 3 दिसंबर, रायपुर
-
तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम
T20 सीरीज:
-
पहला T20: 9 दिसंबर, कटक
-
दूसरा T20: 11 दिसंबर, मुल्लांपुर
-
तीसरा T20: 14 दिसंबर, धर्मशाला
-
चौथा T20: 17 दिसंबर, लखनऊ
-
पांचवां T20: 19 दिसंबर, अहमदाबाद
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम सितंबर में भारत आएगी और तीन वनडे मैच खेलेगी। पहले दो मुकाबले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने थे, लेकिन अब इन्हें मुल्लांपुर शिफ्ट किया गया है। यह फैसला स्टेडियम में पिच और आउटफील्ड के नवीनीकरण के कारण लिया गया।
नया शेड्यूल:
-
पहला वनडे: 14 सितंबर, मुल्लांपुर
-
दूसरा वनडे: 17 सितंबर, मुल्लांपुर
-
तीसरा वनडे: 20 सितंबर, नई दिल्ली
बीसीसीआई के नए शेड्यूल के मुताबिक, इंडिया-ए टीम अक्टूबर में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दो चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी। टेस्ट मैच पहले की तरह बेंगलुरु के COE में होंगे, लेकिन वनडे मुकाबले अब राजकोट शिफ्ट कर दिए गए हैं।
साउथ अफ्रीका-ए का शेड्यूल:
-
पहला टेस्ट: 30 अक्टूबर – 2 नवंबर, बेंगलुरु (COE)
-
दूसरा टेस्ट: 6 – 9 नवंबर, बेंगलुरु (COE)
-
वनडे: तारीख़ जल्द घोषित होगी, स्थान – सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
ऑस्ट्रेलिया-ए का दौरा:
-
पहला 4-दिवसीय मैच: 16-19 सितंबर, लखनऊ
-
दूसरा 4-दिवसीय मैच: 23-26 सितंबर, लखनऊ
-
पहला वनडे: 30 सितंबर, कानपुर
-
दूसरा वनडे: 3 अक्टूबर, कानपुर
-
तीसरा वनडे: 5 अक्टूबर, कानपुर
ये भी पढ़ें- खान सर की वाइफ ने पब्लिक के बीच हटाया घूंघट! जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई