BCCI ने किया 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, रोहित-विराट को मिला टॉप ग्रेड

KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 सत्र के लिए खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। इस बार की लिस्ट में कुल 34 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। एक बार फिर से रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को ए+ कैटेगरी में जगह दी गई है। ये चारों खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के सबसे अहम स्तंभ माने जाते हैं और इनके प्रदर्शन को देखते हुए इस ग्रेड में शामिल किया जाना अपेक्षित था।

पिछले सीजन डोमेस्टिक क्रिकेट से दूरी बनाने के चलते बोर्ड ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था। लेकिन इस बार दोनों की वापसी हुई है। अय्यर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन कर अपनी उपयोगिता साबित की, जबकि ईशान ने घरेलू क्रिकेट में वापसी करके चयनकर्ताओं का भरोसा दोबारा जीत लिया।

इस सीजन की लिस्ट में कुछ नए नाम भी देखने को मिले हैं। नीतीश कुमार रेड्डी, रजत पाटीदार (जो इस समय RCB के कप्तान हैं) और वरुण चक्रवर्ती को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है।

वहीं दूसरी ओर, कुछ नामचीन खिलाड़ियों को इस बार बाहर का रास्ता दिखाया गया है। शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जीतेश शर्मा, केएस भरत और आवेश खान को इस बार की लिस्ट में जगह नहीं मिली है। अश्विन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था, जिससे उनका बाहर होना अपेक्षित था।

BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट चार कैटेगरी में बांटा गया है:

  • ए+ कैटेगरी: ₹7 करोड़

  • ए कैटेगरी: ₹5 करोड़

  • बी कैटेगरी: ₹3 करोड़

  • सी कैटेगरी: ₹1 करोड़

ए+ कैटेगरी में सिर्फ चार खिलाड़ी हैं जो सभी फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं या टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं।

https://x.com/BCCI/status/1914195313658572826

ये भी पढ़ें-   हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल में आपातकाल पर बोले जस्टिस गवई, हम पर कार्यपालिका में अतिक्रमण करने के आरोप लग रहे हैं