डिजिटल डेस्क- भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 का खिताब जीते हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है, लेकिन अभी तक टीम इंडिया को टूर्नामेंट की ट्रॉफी नहीं मिल पाई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अब तक भारत को ट्रॉफी सौंपने से इनकार कर दिया है। बीसीसीआई ने हाल ही में एसीसी को पत्र लिखकर ट्रॉफी मुंबई भेजने की मांग की थी, लेकिन नकवी इस पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि वह खुद भारतीय टीम या बीसीसीआई के किसी प्रतिनिधि को ट्रॉफी देना चाहते हैं। इस विवाद ने दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच तनाव को और गहरा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, दुबई में चल रही आईसीसी की कार्यकारी बोर्ड मीटिंग में बीसीसीआई इस मुद्दे को औपचारिक रूप से उठाने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी इस बात पर जोर देंगे कि एसीसी भारत की जीत का आधिकारिक सम्मान करे और ट्रॉफी तत्काल भारत को सौंपी जाए।
मीटिंग से किनारा कर सकते हैं मोहसिन नकवी
हालांकि, खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी इस मीटिंग से किनारा कर सकते हैं। घरेलू राजनीतिक व्यस्तताओं का हवाला देते हुए वे दुबई नहीं पहुंच पाएंगे। उनकी जगह पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर सैयद मीटिंग में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे। अगर नकवी मीटिंग में शामिल नहीं होते हैं, तो 7 नवंबर को होने वाली अहम आईसीसी बोर्ड बैठक में भी पाकिस्तान की ओर से सैयद ही मौजूद रहेंगे। हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि नकवी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।
क्या है विवाद?
बताया जा रहा है कि एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। यह विवाद उनके भारत विरोधी बयानों से जुड़ा था। इसके बाद नकवी ट्रॉफी को अपने साथ लेकर चले गए और उन्होंने अब तक इसे भारत को नहीं सौंपा है। ट्रॉफी फिलहाल दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय में बंद तिजोरी में रखी है।