KNEWS DESK- अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। उनके दौरे की शुरुआत कोलकाता से हुई, जहां वह संयुक्त राष्ट्र की बाल संस्था यूनिसेफ (UNICEF) के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में ‘GOAT इंडिया’ टूर में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान मेसी सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे, लेकिन वहां हालात उस वक्त बेकाबू हो गए जब फैंस का उत्साह हंगामे में बदल गया।
मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस सुबह से ही स्टेडियम के बाहर और अंदर मौजूद थे। जैसे ही मेसी स्टेडियम पहुंचे, फैंस में जबरदस्त जोश देखने को मिला। हालांकि, खराब व्यवस्थाओं और अव्यवस्था के चलते हालात बिगड़ने लगे। कई फैंस बैरिकेडिंग पर चढ़ने की कोशिश करते नजर आए, वहीं कुछ फैंस ने गुस्से में कुर्सियां और पानी की बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लियोनल मेसी 10 मिनट से भी कम समय के लिए स्टेडियम के अंदर रुके। सुरक्षा कारणों से उन्हें अन्य वीवीआईपी के साथ स्टेडियम से वापस जाने का फैसला लेना पड़ा। इस बात से फैंस और ज्यादा नाराज हो गए, क्योंकि कई लोग 2,000 से 10,000 रुपये तक खर्च कर मेसी को देखने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें एक झलक भी न मिल सकी।
जैसे ही यह साफ हुआ कि कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ेगा, स्टेडियम के चारों ओर जोरदार हूटिंग शुरू हो गई। गुस्साए फैंस ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और मैदान के निचले हिस्से में घुस गए। इस दौरान गोल पोस्ट (बार पोस्ट) को भी नुकसान पहुंचाया गया।
स्थिति बिगड़ते देख स्टेडियम में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ हालात को नियंत्रित किया गया। फिलहाल किसी के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन घटना ने आयोजकों की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मेसी जैसे वैश्विक सुपरस्टार के कार्यक्रम में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर लापरवाही सामने आने से फैंस में भारी नाराजगी देखी गई। यह घटना आयोजन प्रबंधन के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई है।