KNEWS DESK- बांग्लादेश क्रिकेट इस समय गहरे संकट से गुजर रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के डायरेक्टर एम. नजमुल इस्लाम के बयानों ने खिलाड़ियों को खुली बगावत पर मजबूर कर दिया है। हालात ऐसे बन गए कि खिलाड़ियों ने क्रिकेट गतिविधियों के बहिष्कार का ऐलान कर दिया, जिससे बोर्ड में हड़कंप मच गया।
एम. नजमुल इस्लाम के हालिया बयानों से खिलाड़ी बेहद नाराज हैं। खिलाड़ियों का आरोप है कि नजमुल ने न सिर्फ उनका अपमान किया, बल्कि मुआवजे और समर्थन को लेकर भी असंवेदनशील टिप्पणी की। इसी के बाद खिलाड़ियों ने उनकी पद से बर्खास्तगी की मांग तेज कर दी।
चेतावनी के बाद एक्शन: BPL मैच का बहिष्कार
खिलाड़ियों ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर नजमुल इस्लाम को नहीं हटाया गया, तो वे हड़ताल करेंगे। इसी कड़ी में 15 जनवरी को खिलाड़ियों ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का मैच खेलने से इनकार कर दिया। नौखाली एक्सप्रेस बनाम चट्टोग्राम रॉयल्स मुकाबले का टॉस तक समय पर नहीं हो सका और दोनों टीमें मैदान पर नहीं पहुंचीं।
BPL मैच की शुरुआत दोपहर 1 बजे होनी थी, लेकिन स्थिति पूरी तरह अनिश्चित बनी रही। मैच रेफरी शिपार अहमद ने कहा कि मैदान पर मौजूद अधिकारी भी हालात को लेकर अनजान थे। इससे पहले ढाका क्रिकेट लीग (DCL) के मुकाबले भी खिलाड़ियों की हड़ताल की वजह से शुरू नहीं हो पाए।
क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) ने बुधवार रात ही बहिष्कार की चेतावनी दे दी थी, जो गुरुवार सुबह पूरी तरह लागू हो गई। इसके बाद पूरे देश में क्रिकेट गतिविधियां ठप पड़ गईं।
BCB की प्रतिक्रिया: नजमुल को कारण बताओ नोटिस
स्थिति बिगड़ती देख BCB ने नजमुल इस्लाम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एक सदस्य द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयानों पर उसे खेद है और 48 घंटे में लिखित जवाब मांगा गया है। साथ ही नजमुल के खिलाफ औपचारिक अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
विवाद तब और बढ़ गया जब नजमुल इस्लाम ने पूर्व कप्तान तमीम इक़बाल को ‘इंडियन एजेंट’ कह दिया। हालांकि तमीम ने संयम बरतने की अपील की, लेकिन इस टिप्पणी ने क्रिकेट समुदाय और खिलाड़ियों को और नाराज कर दिया। CWAB ने इस बयान को पूरी तरह निंदनीय बताया है।
T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों पर असर
यह पूरा विवाद T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों पर भी भारी पड़ता दिख रहा है। बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत यात्रा से इनकार किया, जिससे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में टीम की भागीदारी पर सवाल खड़े हो गए हैं।
ICC और BCB पर बढ़ा दबाव
बीसीबी फिलहाल ICC से बातचीत कर रहा है, लेकिन भारत में होने वाले मुकाबलों को श्रीलंका शिफ्ट करने को लेकर आईसीसी अनिच्छुक है। इधर, बीसीबी ने खिलाड़ियों से अपील की है कि वे बहिष्कार वापस लें और BPL 2026 को बिना रुकावट पूरा होने दें।
खिलाड़ियों और प्रशासकों के बीच बढ़ता यह टकराव बांग्लादेश क्रिकेट के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। अब सभी की नजर इस पर टिकी है कि BCB नजमुल इस्लाम पर क्या कार्रवाई करता है और खिलाड़ी अपने बहिष्कार पर कायम रहते हैं या नहीं।