रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. केएल राहुल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों टीमों में बड़े बदलाव हुए हैं. लखनऊ की टीम में मार्क वुड की रोमारियो शेफर्ड की जगह एंट्री हुई है। फाफ डु प्लेसिस ने वेन पार्नेल और महिपाल लोमरोर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी .
आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है. लखनऊ की टीम दो मुकाबले जीत चुकी है और यहां जीत हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी. वहीं, आरसीबी की टीम पिछला मैच भूलकर जीत हासिल करने उतरेगी. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 121 रन बनाए हैं. बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने 44 गेंद में 61, ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंद में 59 और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 46 गेंद में नाबाद 79 रन बनाए. वहीं, लखनऊ के लिए मार्क वुड और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया.
211 रन के स्कोर पर आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा है. ग्लेन मैक्सवेल 29 गेंद में 59 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और तीन चौके लगाए. मैक्सवेल ने डुप्लेसिस के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. पारी के आखिरी ओवर में मार्क वुड ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया.