Asian Games 2023: बॉक्सिंग रिंग में उतरेंगे कई भारतीय बॉक्सर, वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू से गोल्ड की उम्मीद

KNEWS DESK- टीम इंडिया के कई खिलाड़ी टेबल टेनिस के मैच खेलेंगे। भारत की बॉक्सर प्रीति सुबह 11.30 बजे अपने मुकाबले के लिए रिंग में होंगी। लवलीना दोपहर 12.15 बजे अपना मैच खेलेंगी। सचिन, नरेंद्र और निशांत भी अलग-अलग मुकाबलों के लिए रिंग में होंगे।

वेटलिफ्टिंग में भारत गोल्ड की उम्मीद

भारत को वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू से गोल्ड की उम्मीद होगी। उनका मुकाबला दोपहर 12.30 बजे से है। अगर आज के हाइलाइट्स को देखें तो अब तक भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

जेसविन और मुरली- लॉन्ग जम्प फाइनल
सरबजोत/दिव्या- फाइनल (शूटिंग)
ज्योति और नित्या- 100 मीटर बाधा दौड़ फाइनल
ज‍िंसन और अजय- 1500 फाइनल

जॉनसन और अजय ने फाइनल में बनाई जगह

जिनसन जॉनसन और अजय कुमार सरोज ने 1500 मीटर की दौड़ के फाइनल में जगह बनाई। अजय ने 3:51.93 का वक्त लिया। वहीं जिनसन ने 3:56.22 का वक्त लिया।

जेसविन ने लॉन्ग जम्प के फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

भारतीय एथलीट जेसविन एल्ड्रिन ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने लॉन्ग जम्प में शानदार प्रदर्शन किया है. एल्ड्रिन ने 7.67 मीटर तक जम्प किया।

ज्योति याराजी ने फाइनल में बनाई जगह

भारतीय एथलीट ज्योति याराजी फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने 100 मीटर की बाधा दौड़ को 13.03 सेकेंड में खत्म किया। अब वे रविवार शाम गोल्ड मेडल के लिए ट्रैक पर होंगी।

About Post Author