एशिया कप 2025: हैंडशेक विवाद के बाद उलझा PCB, ICC से टकराने की हिम्मत नहीं, वजह बना ‘जय शाह फैक्टर’

KNEWS DESK- एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का प्रदर्शन जितना मायूस करने वाला रहा, उससे कहीं ज्यादा सुर्खियों में उनका आक्रामक रवैया और विवादास्पद फैसले रहे हैं। भारत के खिलाफ हुए हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की शिकायत कर ICC से कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अब यह दांव खुद PCB पर भारी पड़ता नजर आ रहा है।

पाकिस्तान ने यह आरोप लगाया था कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने दोनों टीमों को हैंडशेक करने से रोका, जिससे पाकिस्तान की बेइज्जती हुई। लेकिन ICC ने जांच के बाद एंडी पायक्रॉफ्ट को क्लीन चिट देते हुए यह साफ कर दिया कि ऐसी कोई गलती रेफरी से नहीं हुई है।

इस निर्णय के बाद पाकिस्तान के एशिया कप से हटने की अफवाहें तेज़ हो गईं, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार PCB ने टूर्नामेंट से हटने का विचार पूरी तरह त्याग दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, PCB की पीछे हटने की सबसे बड़ी वजह हैं ICC के चेयरमैन जय शाह। रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर पाकिस्तान एशिया कप से हटता है, तो ICC उस पर भारी वित्तीय जुर्माना ठोक सकती है।

PCB सूत्र ने खुलासा किया “चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में पाकिस्तान ने स्टेडियमों पर भारी खर्च किया है। ऐसे में अगर ICC जुर्माना लगाती है, तो उसे झेलना हमारे लिए बेहद मुश्किल होगा।” PCB पहले से ही वित्तीय संकट से जूझ रहा है और किसी भी प्रकार का आर्थिक नुकसान उसके लिए बेहद घातक हो सकता है।

पाकिस्तान की टीम अब 17 सितंबर को UAE के खिलाफ मैदान में उतरेगी। यह मुकाबला उसके लिए नॉकआउट जैसा है। अगर पाकिस्तान हारता है, तो उसका सुपर-4 में पहुंचने का सपना टूट जाएगा। वहीं जीतने की सूरत में 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान एक और महामुकाबला देखने को मिल सकता है।

दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमों की प्रैक्टिस ICC अकैडमी में मंगलवार को एक ही दिन होने वाली है। हालांकि टाइम अलग-अलग है- भारत की प्रैक्टिस: शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक, पाकिस्तान की प्रैक्टिस: रात 8 बजे से 11 बजे तक।

इसका मतलब है कि करीब एक घंटे तक दोनों टीमें एक ही मैदान में मौजूद होंगी। ऐसे में क्रिकेट से इतर माहौल पर भी सबकी नजरें रहेंगी — खासकर उस “हैंडशेक विवाद” के बाद, जिसने भारत-पाक मुकाबले को सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक कूटनीतिक ड्रामा बना दिया है।