अर्जुन एरिगैसी ने स्टीफन अवग्यान मेमोरियल शतरंज खिताब जीता, लाइव रेटिंग में हुआ बड़ा फायदा

KNEWS DESK- भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने आर्मेनिया के जर्मुक में स्टीफन अवग्यान मेमोरियल 2024 में अपना शानदार खेल जारी रखते हुए आखिरी दौर में लोकल खिलाड़ी मैनुअल पेट्रोसियन को हराकर खिताब जीता। भारत के सर्वाधिक रेटिंग वाले खिलाड़ी 20 साल के एरिगैसी ने आठवें दौर में रूस के ग्रैंड मास्टर वोलोदार मुर्जिन को 63 चाल में हराया था। उन्होंने चार जीत और पांच ड्रॉ के बाद 6.5 अंक हासिल किये। वो 10 खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में अपराजेय रहे।

उन्होंने एक दौर बाकी रहते ही खिताब अपने नाम कर लिया था। इस जीत से अर्जुन लाइव रेटिंग में अपने करियर के सबसे बेहतरीन चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस टूर्नामेंट के बाद उनके कुल 2778 लाइव रेटिंग अंक हो गए हैं। नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन और अमेरिका के हिकारू नाकामुरा और फैबियानो कारुआना उनसे आगे हैं।

पेट्रोसियन से होगा अर्जुन का सामना

नार्वे के मैग्नस कार्लसन तथा अमेरिका के हिकारू नाकामुरा और फैबियानो कारूआना उनसे आगे हैं। टूर्नामेंट के अंतिम दौर में अर्जुन का सामना स्थानीय खिलाड़ी मैनुअल पेट्रोसियन से होगा।

ये भी पढ़ें-  तीरंदाजी वर्ल्ड कप : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने किया क्वालीफाई

About Post Author