वेस्टइंडीज क्रिकेट और टी20 लीग्स के सबसे चर्चित ऑलराउंडर्स में से एक, आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार खिलाड़ी रसेल ने बताया कि वह 22 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमैका के सबीना पार्क में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे और अपने घरेलू मैदान पर विदाई लेंगे।
रसेल का संन्यास वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, खासकर उस समय जब टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में जुटी हुई है। यह टूर्नामेंट अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। रसेल की अनुभवी मौजूदगी मैदान पर वेस्टइंडीज टीम के लिए बेहद अहम हो सकती थी।
37 वर्षीय आंद्रे रसेल ने 2019 के बाद से वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 84 मैचों में भाग लिया, जहां उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। उनकी तूफानी बल्लेबाज़ी और डेथ ओवरों में विकेट लेने की क्षमता ने उन्हें दुनिया भर की टी20 लीग्स में सुपरस्टार बना दिया।
अपने संन्यास की घोषणा के दौरान रसेल ने कहा, “इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धियों में से एक रहा है। बचपन में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस मुकाम तक पहुंचूंगा। लेकिन खेल से जुड़ते ही यह सपना हकीकत बनने लगा।”
उन्होंने आगे कहा कि वह मैरून जर्सी में एक मजबूत छाप छोड़ना चाहते थे और नई पीढ़ी के क्रिकेटर्स के लिए प्रेरणा बनना चाहते थे। रसेल ने यह भी कहा कि उन्हें घर पर परिवार और दोस्तों के सामने खेलना बहुत पसंद है और यही वजह है कि वह अपने करियर का अंत अपने लोगों के बीच करना चाहते हैं।
हालांकि रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि वह फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट, खासकर IPL, CPL और अन्य टी20 लीग्स में खेलते रहेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वह IPL में एक मैच विनर खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं और आने वाले सीज़न में उनके योगदान की टीम को आवश्यकता भी होगी।