आईपीएल ऑक्शन 2025 में एंडरसन, स्मिथ और रहाणे होंगे अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी

KNEWS DESK, आईपीएल 2025 की नीलामी में एक हजार पांच सौ चौहत्तर खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसमें अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों में एंडरसन, स्मिथ और रहाणे शमिल रहेंगे।

IPL 2025 Auction Date Announced 1574 Players register for Player Auction in  Jeddah Saudi Arabia 204 slots are available IPL 2025 ऑक्शन की तारीख की हुई  घोषणा, 1574 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्टर;

आईपीएल 2025 की नीलामी रोमांचक होने के आसार हैं। कई बड़े नामों पर बोली लगेगी। 24 और 25 नवंबर को होने वाली आईपीएल 2025 नीलामी में एक हजार पांच सौ चौहत्तर खिलाड़ी शामिल होंगे। हालांकि ज्यादातर नामों पर बोली नहीं लगेगी। लेकिन कुछ नाम चौंकाने वाले हो सकते हैं। पिछले आईपीएल में अजिंक्य रहाणे सीएसके के साथ थे। इस बार उनपर शायद ही कोई बोली लगाए। उनकी पिछली फ्रेंचाइजी, सीएसके, आगे की ओर देख रही है। टीम कि अगुवाई रुतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं।टी20 में रहाणे का स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं रहा है, जो इस फॉर्मैट में बेहद अहम है। सभी टीमें अब उन खिलाड़ियों पर ध्यान दे रही हैं जो तेजी से रन बना सकते हैं। आईपीएल के 185 मैच में अजिंक्य रहाणे का स्ट्राइक रेट 123.42 है, जिसकी वजह से आईपीएल 2025 नीलामी में किसी टीम की शायद ही उनमें दिलचस्पी हो।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद जेम्स एंडरसन ने आईपीएल 2025 की नीलामी में अपना नाम दर्ज कराया है। जेम्स एंडरसन कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे हैं, लेकिन उन्होंने थ्री लायंस के लिए और घरेलू टी20 मैच खेले हैं। दो करोड़ रुपये प्राइस टैग वाले एंडरसन के सीमित अनुभव को देखते हुए शायद ही कोई टीम उनपर बोली लगाए। कुल मिलाकर 44 टी20 मैच में एंडरसन की इकोनॉमी 8.47 है और उनके नाम 41 विकेट दर्ज हैं। उम्र को देखते हुए भी 42 साल के खिलाड़ी के आईपीएल 2025 नीलामी में अनसोल्ड रहने के आसार हैं।

स्टीव स्मिथ ने आखिरी आईपीएल मैच 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। तब उनकी बैटिंग में धार नहीं दिखी थी। स्मिथ ने आठ पारियों में 25.33 के औसत और 112.59 के स्ट्राइक रेट से महज 152 रन बनाए थे। तब से उन्हें आईपीएल की नीलामी में अपने लिए कोई बोली लगाने वाला नहीं मिला है। वे आईपीएल 2024 की नीलामी में भी अनसोल्ड थे। हालांकि आईपीएल में उनके कुल आंकड़ों की बात करें तो रिकॉर्ड अच्छा रहा है। स्मिथ का औसत 34.51 और स्ट्राइक रेट 128.09 है। उन्होंने 103 आईपीएल मैच में दो हजार चार सौ पचासी रन बनाए हैं, जिसमें 11 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी शामिल है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.