सीजफायर के बाद आईपीएल 2025 की वापसी की उम्मीदें जगीं, आज BCCI लेगा बड़ा फैसला

KNEWS DESK-  भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के थमने के बाद अब एक बार फिर आईपीएल 2025 की बहाली को लेकर उम्मीदें जाग उठी हैं। 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्षविराम पर सहमति बनने के बाद से ही टूर्नामेंट की दोबारा शुरुआत की चर्चाएं तेज हो गई हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पुष्टि की है कि रविवार, 11 मई को इस मुद्दे पर निर्णायक बैठक की जाएगी।

22 मार्च को शुरू हुए आईपीएल 2025 सीज़न को 6 मई के बाद अचानक उस वक्त रोकना पड़ा, जब भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव तेज हो गया। यह टकराव तब शुरू हुआ जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ, जिसका भारतीय सेनाओं ने 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जवाब दिया। इस अभियान में पाकिस्तान के अंदर कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया, जिसके बाद सीमा पर तनाव भड़क गया।

बढ़ते संघर्ष के बीच 9 मई को BCCI ने टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया था। उस समय तक टूर्नामेंट बिना किसी रुकावट के डेढ़ महीने तक सफलतापूर्वक चला था।

राजीव शुक्ला ने पीटीआई से बातचीत में कहा, “युद्ध थम गया है। अब हम नई स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं। बीसीसीआई अधिकारी और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल कल इस पर फैसला लेंगे कि टूर्नामेंट को कैसे और कहां फिर से शुरू किया जा सकता है।”

सूत्रों के अनुसार, अगर हालात नियंत्रण में रहते हैं, तो टूर्नामेंट 14 या 15 मई से फिर से शुरू किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बचे हुए 17 मैच — जिनमें पंजाब और दिल्ली के बीच रद्द हुआ मैच भी शामिल है — बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद जैसे सुरक्षित स्थानों पर आयोजित किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  सीमा संघर्ष के बाद उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक, PM मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और NSA अजीत डोभाल की बातचीत