कोहली के बाद अब गंभीर के हाथ में टीम इंडिया की इंग्लैंड जीत की उम्मीदें, 18 साल का इंतजार खत्म होगा?

KNEWS DESK-  क्रिकेट फैंस की निगाहें अब टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल पर टिकी हैं, क्योंकि इंग्लैंड में 18 साल से भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार है। आखिरी बार भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 2007 में जीती थी, उसके बाद से लगातार टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

साल 2011 में इंग्लैंड ने भारत को 4-0 से मात दी थी, वहीं 2014 में टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। 2018 में भी इंग्लैंड ने 4-1 से भारतीय टीम को हराया। हालांकि 2021-22 की सीरीज में भारत ने 2-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते आखिरी टेस्ट मैच रद्द करना पड़ा। बाद में 2022 में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल कर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली थी।

अब इस लंबे संघर्ष के बाद सवाल ये उठ रहा है कि क्या गंभीर और नए कप्तान शुभमन गिल इस सूखे को खत्म कर पाएंगे? टीम इंडिया के लिए यह मौका इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले कई वर्षों में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की इंग्लैंड में टेस्ट जीत दुर्लभ हो गई है।

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम की रणनीति, युवा कप्तान की जिम्मेदारी और टीम के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस बड़े चैलेंज की कुंजी होंगे। अगर टीम संयम, मजबूती और सही प्लानिंग के साथ मैदान में उतरी तो यह इंतजार खत्म हो सकता है।

क्रिकेट प्रेमी इस सीरीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि 18 साल के इंतजार के बाद भारत फिर से इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीत का जश्न मनाएगा।

ये भी पढ़ें-  बिहार में सियासी गर्माहट तेज़, राहुल गांधी का गया-नालंदा दौरा आज, नीतीश-कट्टर वोटबैंक में सेंधमारी की रणनीति