IPL के बाद अब इंग्लैंड में दिखेगा वैभव सूर्यवंशी का जलवा, जानिए कितना कमाएंगे अंडर-19 दौरे से

KNEWS DESK-  IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी अब इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बन गए हैं। IPL में डेब्यू करने के बाद अब वैभव इंटरनेशनल अनुभव हासिल करने इंग्लैंड जा रहे हैं, जहां भारत की अंडर-19 टीम का दौरा 24 जून से 23 जुलाई तक चलेगा।

IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक मैच खेला, जिसके लिए उन्हें लगभग 7 लाख रुपये की फीस मिली। T20 लीग में मिली इस रकम ने उनके करियर की एक मजबूत शुरुआत की है, और अब वह इंटरनेशनल स्तर पर खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं।

इंग्लैंड दौरे से कितनी कमाई?

भारत की अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर वैभव सूर्यवंशी को मिलने वाली रकम का निर्धारण उनकी भूमिका पर निर्भर करेगा।

  • अगर वैभव प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं, तो उन्हें हर मैच के लिए 20,000 रुपये मिलेंगे।

  • अगर वह बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम के साथ रहते हैं, तो उन्हें 10,000 रुपये प्रति मैच दिए जाएंगे।

इस दौरे में कुल 8 मुकाबले शामिल हैं –

  • 1 वॉर्मअप वनडे (24 जून)

  • 5 वनडे मुकाबले (27 जून से 7 जुलाई तक)

  • 2 मल्टी-डे मैच (12-15 जुलाई और 20-23 जुलाई)

अगर वैभव सभी मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहते हैं, तो उन्हें कुल मिलाकर 1.6 लाख रुपये (8 × ₹20,000) मिल सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि वैभव सूर्यवंशी के इंग्लैंड दौरे के दौरान भारत की सीनियर टेस्ट टीम भी वहीं मौजूद रहेगी, जो नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टेस्ट सीरीज खेलेगी। ऐसे में युवा खिलाड़ियों को सीनियर टीम के माहौल को भी करीब से देखने का मौका मिलेगा। IPL में डेब्यू के बाद अब इंग्लैंड दौरा वैभव सूर्यवंशी के लिए एक अहम पड़ाव साबित हो सकता है। अगर वह वहां दमदार प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें आगे इंडिया ए या सीनियर टीम में जगह बनाने का रास्ता और साफ हो सकता है।

ये भी पढ़ें-  कुवैत में असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, पाकिस्तान FATF ग्रे लिस्ट में लौटे, आतंक पर भारत का दुनिया को संदेश