टेनिस खिलाड़ी नडाल और जोकोविच सेमीफाइनल में भिड़ने को तैयार

फ्रेंच ओपन के मेन्स कैटेगरी में महान खिलाड़ियों में शुमार  नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल का आमना सामना होने जा रहा है. जहां  शुक्रवार  11 JUNE को टेनिस का एल-क्लासिको आपको देखने को मिलेगा.

नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल सेमीफाइनल में होगें आमने-सामने 

दरअसल नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे. नडाल इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा 13 बार जीत चुके हैं. जबकि जोकोविच सिर्फ 1 ही बार फ्रेंच ओपन जीत पाए हैं. दोनों में से जो अच्छा खेलेगा वो फाइनल के लिए क्वालिफाई कर पाएगा.

क्या है एल क्लासिको 

एल क्लासिको स्पेनिश शब्द है, जिसको हम ‘उत्कृष्ट’ कहते हैं. स्पेनिश फुटबॉल में बार्सिलोना-रियल मैड्रिड के मैच को एल क्लासिको कहा जाता है, क्योंकि दोनों ला लिगा के सबसे सफल क्लब हैं.