KNEWS DESK, महिला एशिया कप 2024 में भारत ने नेपाल को 82 रन से हरा दिया है| इस मैच को जीतने से पहले भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो चुकी थी| वहीं भारत ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की|
महिला एशिया कप 2024 के अंतर्गत भारत और नेपाल का मुकाबला खेला गया| जिसमें टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया | इस मुकाबले में भारत ने नेपाल को 82 रन से मात दी| महिला एशिया कप 2024 के ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप ए के टॉप पर है| वहीं भारत पहले ही एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है| इस भिड़ंत में भारत ने पहले खेलते हुए 178 रन का शानदार टारगेट दिया| इसके बाद नेपाल की टीम बल्लेबाजी करने उतरी| वहीं भारतीय गेंदबाज दीप्ति, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी के आगे नेपाल लगातार अपने विकेट गंवाती रही और 20 ओवरों में सिर्फ 96 रन ही बना पाई| इस हार के साथ नेपाल टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है|