महिला एशिया कप 2024 में नेपाल को 82 रन से हराया, सेमीफाइनल में टीम इंडिया

KNEWS DESK, महिला एशिया कप 2024 में भारत ने नेपाल को 82 रन से हरा दिया है| इस मैच को जीतने से पहले भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो चुकी थी| वहीं भारत ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की|

महिला एशिया कप 2024 के अंतर्गत भारत और नेपाल का मुकाबला खेला गया| जिसमें टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया | इस मुकाबले में भारत ने नेपाल को 82 रन से मात दी| महिला एशिया कप 2024 के ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप ए के टॉप पर है| वहीं भारत पहले ही एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है| इस भिड़ंत में भारत ने पहले खेलते हुए 178 रन का शानदार टारगेट दिया| इसके बाद नेपाल की टीम बल्लेबाजी करने उतरी| वहीं भारतीय गेंदबाज दीप्ति, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी के आगे नेपाल लगातार अपने विकेट गंवाती रही और 20 ओवरों में सिर्फ 96 रन ही बना पाई| इस हार के साथ नेपाल टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है|

About Post Author