पेरिस ओलंपिक भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर चाचा महावीर फोगाट ने जताया दुख

KNEWS DESK, पेरिस ओलंपिक से भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा वजन पाने पर अयोग्य घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद इस पर सभी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। महावीर फोगाट ने भी इस पर दुख जताया है। 

अब कोई मेडल न आवेगा...', विनेश के 100 ग्राम वजन अधिक होने पर भावुक होकर बोले महावीर फोगाट - Vinesh Phogat Overweight 100 grams Mahavir Phogat reaction Federation Olympics lcla - AajTak

पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने से कुछ समय पहले विनेश फोगाट को तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा वजन पाने  के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है। जिसका पता चलते ही पूरे देश में दुख का माहौल छाया हुआ है। किस्मत के एक चौंकाने वाले उलटफेर में, विनेश फोगाट को महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल से पहले अधिक वजन पाए जाने के बाद बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिससे अद्वितीय स्वर्ण के करीब पहुंचने के कुछ ही घंटों के भीतर उनका पदक छिन गया। विनेश ने मंगलवार रात इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। आज सुबह से पहले, उसे कम से कम रजत पदक का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब अयोग्यता के कारण वह खाली हाथ वापस लौटेगी।

बता दें कि अयोग्यता का मतलब है कि विनेश खेलों में पदक के बिना समाप्त हो जाएंगी क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक वजन के समय यदि कोई भी पहलवान अधिक वजन वाला पाया जाता है तो उसे अंतिम स्टैंडिंग में सबसे नीचे रखा जाएगा। उसने सेमीफाइनल में गत चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराया था। फाइनल मंगलवार को था और आज शाम को शिखर मुकाबले में अमेरिकी सारा एन हिल्डेब्रांट का सामना करना था।

वहीं इस मुद्दे पर आंसू भरी आंखों के साथ महावीर ने कहा कि, कहने के लिए कुछ नहीं बचा है, बिखरने से ज्यादा अब कुछ नहीं है। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के चाचा और प्रसिद्ध कोच महावीर फोगाट ने आगे कहा कि अधिक वजन के कारण पेरिस ओलंपिक से इस पहलवान के अयोग्य घोषित होने के बारे में जानने के बाद वह टूट गए हैं।

About Post Author