Knews Desk, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फाइनल संभवत: 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा जबकि दूसरा क्वालीफायर भी चेन्नई में ही होगा।
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से कहा कि आईपीएल संचालन परिषद ने पिछले साल के डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई के घरेलू मैदान पर फाइनल आयोजित करने की परंपरा का पालन किया है। बीसीसीआई ने आम चुनाव की तारीखों को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के शेष मैचों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है और जल्द ही इसे जारी किया जाएगा।