KNEWS DESK, बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपनों के साथ शेयर करें बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश ।
बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है। इस खास दिन पर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहारलाल नेहरू का जन्म हुआ था। वही पंडित नेहरू को बच्चों से बेहद प्यार और लगाव था। बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। यही वजह है कि उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में आप इस अवसर पर अपनों के साथ ये शुभकामनाएं व संदेश शेयर कर सकते हैं।
1.एक बचपन का जमाना था,
होता जब खुशियों को खजाना,
चाहत होती चांद को पाने की,
पर दिल तो रंग बिरंगी तितली का दिवाना था।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
2.रोने की वजह ना थी,
ना हसने का बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा ते वो बचपन का जमाना था।
बाल दिवस की शुभकामनाएं
3.बच्चे मन के सच्चे,
सारे जग के आंख के तारे,
यही वही फूल हैं जो,
जो भगवान को लगते हैं प्यारे
बाल दिवस की शुभकामनाएं
4.बचपन का जादू, वो सजीली सी दुनिया
हर कदम पे खुशी, हर हंसी में रंगीनी
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
5.खेलो-गाओ खुशी मनाओ,
आज है तुम्हारा दिन,
सबकी सुनो और अपना सुनाओ,
आज है चाचा नेहरू का जन्मदिन
हेप्पी चिल्ड्रन डे 2024