KNEWS DESK- 24 सितम्बर यानी आज पूरे देश में डॉटर्स डे मनाया जा रहा है| हर साल सितम्बर के चौथे रविवार को मनाए जाने वाले डॉटर्स डे को हर कोई खास बनाना चाहता है| इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आज हम आपको कुछ स्पेशल कोट्स बताएंगे, जिसे आप अपनी बेटी को भेजकर उसे स्पेशल महसूस करा सकते हैं|
ये हैं स्पेशल कोट्स
जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो,
बेटियां भी घर में उजाला करती हैं!
सारे जहां की खुशियां मैं तुझ पर लुटा दूं,
जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूं,
बेटी नहीं बेटा हो तुम,
कलेजे का टुकड़ा हो तुम,
हमारी उम्र भी तुम्हे लगे,
सारी बलाएं तुमसे दूर भागे
बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
होगी विदा तू जब भी मेरे आंगन से “बेटी”,
ख्वाहिश है यही जमीं से लेकर पूरा आसमां सजा दूं
बेटी वो जलता हुआ दिया है,
जो चाहे कितनी भी आंधी क्यों न आए,
अपने घर में रौशनी,
रुकने नहीं देती।
बेटियों से है घर की शान है,
बेटियां हैं घर की जानऑ
खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रौशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं, तो आने वाला कल हैं बेटियां
जो प्यार से सहलाए और हमेशा मुस्कुराए,
कभी ना मुंह फुलाए, वो Daughter कहलाए
बेटियां तो वो मननत है,
जिनसे घर जननत है,
खुशनसीब हैं वो लोग,
जिन पर बेटियों के रूप में
उस खुदा की रहमत है|
बेटों से ज्यादा बेटियां,
रिश्तों की कदर करती हैं
तभी तो दूर रहकर भी,
वो अपने रिश्तो की फिक्र करती हैं|