KNEWS DESK, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य कृषि सेवा परीक्षा (UPPSC Agriculture Service Exam) के प्रीलिम्स रिजल्ट की घोषणा कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अब अपने परिणाम यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
इस वर्ष की कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 18 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 23,866 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इनमें से 2,029 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के लिए सफलता हासिल की है। वहीं नतीजों की घोषणा 18 सितंबर यानी कल हो गई थी। बता दें कि यूपीपीएससी एग्रीकल्चर सर्विस एग्जाम के माध्यम से ग्रुप ए सरकारी नौकरी के 268 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2024 से 10 मई 2024 तक चली थी, और इसके तीन महीने बाद प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी।
कैसे चेक करें रिजल्ट