UGC ने दी मंजूरी, यूनिवर्सिटी में छात्र साल में दो बार ले सकेंगे एडमिशन

KNEWS DESK, स्नातक स्तर के दाखिले को लेकर इस बार यानी 2024 – 2025 के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने एक नया अपडेट देते हुए मंगलवार, 11 जून को बताया कि अब छात्र वर्ष में दो बार विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकते है| विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मंजूरी मिलने के बाद यह इसी सत्र 2024 – 2025 से ही लागू हो जाएगा और छात्र उच्च शिक्षा संस्थान में जुलाई-अगस्त के बाद जनवरी-फरवरी में भी दाखिला ले सकेंगे।

Hard work or overburdened? Indian students spend long hours on studying, says report - India Today

पहले वर्ष में एक बार होता था संस्थानों में प्रवेश

देश भर के विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलजों में इस साल दाखिला लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है क्योंकि अभी तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तहत साल में केवल एक बार प्रवेश होता था| लेकिन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब स्टूडेंट्स साल में दो बार एडमिशन ले सकेंगे, जो सत्र 2024 – 2025 से ही लागू होगा और छात्र उच्च शिक्षा संस्थान में जुलाई-अगस्त के बाद जनवरी-फरवरी में भी दाखिला ले सकेंगे|UGC अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष में दो बार दाखिले की प्रक्रिया आयोजित करके भारतीय उच्च शिक्षा संस्थान भी वैश्विक स्तर पर प्रचलित शैक्षणिक मानकों की बराबरी कर सकेंगे|जबकि यह प्रवेश प्रक्रिया अभी तक वर्ष में एक ही बार आयोजित होती थी|

Indians represent the second largest cohort of international students in OECD countries | Education News - The Indian Express

 

About Post Author