KNEWS DESK, स्नातक स्तर के दाखिले को लेकर इस बार यानी 2024 – 2025 के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने एक नया अपडेट देते हुए मंगलवार, 11 जून को बताया कि अब छात्र वर्ष में दो बार विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकते है| विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मंजूरी मिलने के बाद यह इसी सत्र 2024 – 2025 से ही लागू हो जाएगा और छात्र उच्च शिक्षा संस्थान में जुलाई-अगस्त के बाद जनवरी-फरवरी में भी दाखिला ले सकेंगे।
पहले वर्ष में एक बार होता था संस्थानों में प्रवेश
देश भर के विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलजों में इस साल दाखिला लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है क्योंकि अभी तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तहत साल में केवल एक बार प्रवेश होता था| लेकिन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब स्टूडेंट्स साल में दो बार एडमिशन ले सकेंगे, जो सत्र 2024 – 2025 से ही लागू होगा और छात्र उच्च शिक्षा संस्थान में जुलाई-अगस्त के बाद जनवरी-फरवरी में भी दाखिला ले सकेंगे|UGC अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष में दो बार दाखिले की प्रक्रिया आयोजित करके भारतीय उच्च शिक्षा संस्थान भी वैश्विक स्तर पर प्रचलित शैक्षणिक मानकों की बराबरी कर सकेंगे|जबकि यह प्रवेश प्रक्रिया अभी तक वर्ष में एक ही बार आयोजित होती थी|