यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द होंगे जारी, जानें रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारी

KNEWS DESK, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम अब जल्द ही घोषित होने वाला है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि इस महीने के अंत तक रिजल्ट जारी किया जाए। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि परीक्षा का परिणाम समय पर तैयार किया जाए।

MPPEB extends the date of application for the recruitment of MP Police Constable, now candidates can apply till 6 February | MPPEB: एमपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के आवेदन की

UPPBPB ने कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के पहले चरण का आयोजन 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को किया था जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 30 और 31 अगस्त 2024 को संपन्न हुई। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 1,174 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में करीब 48 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिसमें पहले चरण में 28.91 लाख और दूसरे चरण में 19.26 लाख उम्मीदवार शामिल हुए।

प्रोविजनल आंसर की

परीक्षा के हर चरण के बाद प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी, और उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका भी दिया गया था। आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2024 थी।

रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया

अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट की जांच करने के लिए अपने वेब ब्राउजर में uppbpb.gov.in टाइप करें और एंटर दबाएं। होम पेज पर ‘UP Police Constable Result 2024’ लिंक पर क्लिक करें। एक लॉगिन पेज खुलेगा, जहां रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारी भरें। जानकारी भरने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे ध्यान से चेक करें और डाउनलोड करें।फिर रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।

About Post Author