KNEWS DESK : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है । जो उम्मीदवार प्री परीक्षा पास कर चुके हैं, वे मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in. पर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन आज से यानी 7 जुलाई से शुरू हो गए हैं और पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2023 है।
इसके साथ ही बता दें कि यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 के आवेदनों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो भी आज ही खोल दी गई है।आज यानी 7 जुलाई से लेकर 28 जुलाई 2023 तक अपने एप्लीकेशन में करेक्शन किया जा सकता है।
इन उम्मीदवारों ने पास की प्री परीक्षा
इस साल यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा 4047 कैंडिडेट्स ने पास की है। ये सभी अब मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं ।मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की एलिजबिलिटी ही यही है कि कैंडिडेट का प्री परीक्षा पास होना जरूरी है।
आवेदन करने की स्टेप्स
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं ।
- यहां होमपेज पर UPPSC PCS Main Exam 2023 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट कर दें।
- इतना करते ही एप्लीकेशन फॉर्म आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- यहां से इसे भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का पेमेंट कर दें।
- इतना करते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
- अब इस पेज को डाउनलोड कर लें और इसकी कॉपी निकालकर रख लें, ये आगे काम आ सकता है।