KNEWS DESK- डीयू के छात्र अब एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकते हैं| एक नियमित मोड में तो दूसरी डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग मोड में की जा सकती है|
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने की ख्वाहिश रखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। DU की अकादमिक काउंसिल की शुक्रवार को बैठक हुई जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। अब डीयू में एक साथ 2 डिग्री ली जा सकेंगी। काउंसिल ने तय किया है कि नई व्यवस्था के अनुसार छात्र-छात्राएं एक ही समय में एक डिग्री रेगुलर कोर्स से और दूसरी ओपन लर्निंग मोड से पूरी कर सकेंगे। इसके अलावा अब डीयू में अंडर ग्रेजुएट लेवल पर पहली बार रूसी भाषा भी पढ़ाई जाएगी। वीसी ने बताया कि डीयू में पहली बार यूजी लेवल पर रूसी प्रोग्राम शामिल किया गया है|
दो डिग्री कोर्स एक साथ कर पाएंगे छात्र
डीयू के छात्र एक डिग्री विश्वविद्यालय के कॉलेजों व विभागों में नियमित मोड में वहीं दूसरी डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग में ओपन और डिस्टेंस लर्निंग मोड में की जा सकती है| एक साथ दो कोर्स को आगे बढ़ाने के लिए कई नियम और शर्तें शामिल होंगी|
दिल्ली विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल का आयोजन कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में काउंसिल हॉल में हुआ| बैठक की शुरुआत में कुलपति ने अलग-अलग टॉपिक्स पर तैयार की गई रिपोर्ट को प्रेजेंट किया| बैठक के दौरान एजेंडे पर चर्चा से पहले जीरो आवर के दौरान परिषद के सदस्यों ने अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की और अपने विचार रखे|
UG लेवल पर पहली बार पढ़ाई जाएगी Russian भाषा
डीयू की 1018 वीं अकादमिक परिषद की बैठक में बीए ऑनर्स में रूसी प्रोग्राम को मंजूरी प्रदान की गई है। वहीं एमएससी फॉरेंसिक साइंस के विद्यार्थी पुलिस स्टेशन के माध्यम से अब अपराध स्थलों का दौरा कर सकेंगे। इसे भी बैठक में मंजूरी मिल गयी है। डीयू में शुक्रवार को कुलपति प्रो योगेश सिंह की अध्यक्षता में अकादमिक परिषद की बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई। बैठक में एजेंडे पर चर्चा से पहले शून्य काल मे परिषद सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।