NHM UP Recruitment 2022: स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी का मौका, जल्द करे आवेदन अंतिम तरीक नज़दीक

NHM UP Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में हेल्थ डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी का मौका। स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन, सीनियर लैब टेक्नीशियन, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर और सीनियर ट्यूबरकोलोसिस लैबरोटरी सुपरवाइजर पदों के लिए भर्तियां निकली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त हो रही है।

जिन उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 4 फरवरी 2022 है. इस भर्ती के लिए 12वीं पास और ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन एनएचएम यूपी की वेबसाइट http://upnrhm.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन करना है. इस भर्ती के तहत 2980 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

अलग-अलग पदों के लिए अलग योग्यता-

लैब टेक्नीशियन- 12वीं पास होने के साथ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिग्री/डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए. साथ ही कम से कम छह महीने का अनुभव भी चाहिए।

वहीं सीनियर लैब टेक्नीशियन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी/अप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी/जनरल माइब्रोबायोलॉजी आदि में में एमएससी होना चाहिए।

शैक्षिक योग्यता

कम से कम पांच साल का अनुभव जरूरी है

एसटीएस पदों के लिए– सैनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स में बैचलर डिग्री चाहिए.

दो साल का कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए

परमानेंट टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए

एसटीएलएस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट या डिप्लोमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल होनी चाहिए.

About Post Author